अहिवारा वार्ड नं 04 में गुरु घासीदास बाबा की 267 वी जयंती मनाई गई !


 रवि सेन 9630670484

अहिवारा ! हमर मितान - बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर 18 दिसंबर सोमवार को अहिवारा नगर पालिका वार्ड 04 में मंगल भवन में गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार,कैलाश नाहटा,नागमणी साहू थे। जहां पर वे गुरु घासीदास जयंती पर हो रहे विशेष कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की 18 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर नगरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।उन्हों  ने कहा है कि, बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया।उन्होंने ’मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक समरसता और सबके उत्थान की दिशा में काम किया।आगे कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। इस कार्यक्रम  में  नटवरलाल ताम्रकार नगर पालिका अध्यक्ष, कैलाश नाहटा महामंत्री, ओनीमहिलांग छाया विधायक अहिवारा विधानसभा कांग्रेस, विजय साहू श्रीमती सरस्वती, रज़िन्दर सिंह,उषा सोनवानी, कैलाश बंजारे ,कुंजलाल बंजारे, नकुल बंजारे, रामदास सोनतोंडे, नागमणि साहू पार्षद , रामकृष्ण किट्ट, संतोष बंजारे, प्रेम प्रकाश बंजारे ,सेवादल प्रमुख रामपाल नाविक, लक्ष्मण क्षत्रिय,विनोद गंधर्व,संतोष चौहान,अशोक साहू सहित समाज के प्रमुख लोगों ने अपनी उपस्थिति दी।






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने