रवि सेन 9630670484
जेवरा ! हमर मितान - अहिवारा विधानसभा के विधायक राज महंत डोमन लाल कोसेवाड़ा का भाव स्वागत जेवरा सिरसा व्यापारी मंडल द्वारा नवनिर्वाचित अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जेवरा व्यापारी संघ के सभी सदस्यों ने सम्मान किया। राजमहल डोमन लाल कुरसेवाडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे जेवरा व्यापारी संघ पर पूर्ण विश्वास है मैं आशा करता हूं की सभी व्यपारी संघ की छोटे से छोटे मांग को मैं मुझे पूर्ण करूँगा।व्यपारी संघ द्वारा स्वागत कार्यक्रम में सुनील इलेक्ट्रॉनिक, चिंटू फटाका पतंजलि स्टोर ,बजरंग एवं साहू किराना, सोनी फुटवियर, सोनी इलेक्ट्रिकल ,जैन बाजार, कमल वस्त्रालय, अरुण पटेल ,अरुण यादव, लकी बेकरी, शालिकराम ,मनोरमा मेडिकल, सचिन राजपूत ,ओम प्रकाश साहू, टुकेश्वर देवांगन भूपेंद्र, शशि निषाद ,डायमंड ट्रेलर,महेश हार्डवेयर सभी उपस्थित थे।