रवि सेन 9630670484
दुर्ग ! हमर मितान - यादव ठेठवार समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा निकाली जा रही सामाजिक समरसता यात्रा का शुरुआत आज दुर्ग से भी हुई। यहां पर विधायक गजेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को रवाना किया। इसके अलावा प्रदेश के अन्य तीन जगह से यात्रा में शामिल लोग रवाना हुए है। सभी एक साथ गंतव्य पर मुलाकात करेंगे। जिसके बाद सरगुजा संभाग के सामाजिक जनों के साथ सामाजिक चिंतन किया जाएगा।