अरसनारा में दो दिवसीय 29 एवं 30 दिसंबर को गुरु घासीदास की 267 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जयंती समारोह का आयोजन,सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरमोहिनी गोफेलाल गेंदले रात्रिकालीन 11 बजे से रंगारंग प्रस्तुति !


रविआनंद 9630670484

 नंदकट्ठी ! हमर मितान -दुर्ग विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरसनारा में आज 29 दिसंबर 2023 शुक्रवार सतनाम शोभा यात्रा संध्या 04 बजे से और कल 30 दिसंबर शनिवार को ध्वजारोहण संध्या 04 बजे से कार्यक्रम के मुख्य अतिथिः-राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा गुरूजी (विधायक अहिवारा)अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव (अध्यक्ष जि.पं.दुर्ग)अतिविशिष्ट अतिथि  निर्मल कोसरे (नगर नि. महापौर भिलाई चरोदा) बी.एल. कुर्रे (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सतनामी समाज प्रदेशाध्यक्ष)  के.के. खेलवार (आई.एफ.एस से.नि.वन. संरक्षक अछोटी) विशेष अतिथि श्रीमती महेश्वरी हंकारा (जनपद सदस्य) तोषेन साहू (सरपंच अरसनारा), बीरबल मारकण्डेय (उपसरपंच)  गंगाधर तिवारी, मानसिंग राय (समाज सेवक कोहका भिलाई) टंकेश्वरी मेटल पाउडर प्रा. लि.अहेरी, आशुतोष तिवारी की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न होगा।वही सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरमोहिनी गोफेलाल गेंदले रात्रिकालीन 11 बजे से रंगारंग प्रस्तुति!यह आयोजन समस्त सतनामी समाज एवं ग्रामवासी अरसनारा के द्वारा किया जा रहा है।और समाज के लोगो के आसपास क्षेत्र लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।यह जानकारी समाज के युवा नेता व राजीव गांधी मितान क्लब के अध्यक्ष उत्तम गायकवाड़ ने दी हैं।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने