रविआनंद 9630670484
दुर्ग ! हमर मितान - पाटन ब्लाक के ग्राम पतोरा के स्कूल जा रही महिला टीचर अम्नेश्वरी कुरें का पतोरा नाला के पास एक्सीडेंट में मौत बता दे कि। महिला टीचर अपने स्कूटी पर ग्राम पतोरा के स्कूल जा रही थी।श्रीमती अंबेश्वरी कुर्रे पतोरा स्कूल में टीचर थी।।वह अपने स्कूटी पर ग्राम पतोरा के स्कूल जा रही थी।शीतकालीन सत्र की छुट्टी समाप्त होने के बाद में आज स्कूल जा रही थी तभी दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग पर पतोरा नाला के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है किस्कूटी और कार की टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही महिला टीचर की मौत हो गई। इस घटना से लोगों में आक्रोश भी है