जेवरा मंडल हुआ राममय,नंदकट्ठी हनुमान मंदिर से आठ गाँवो को वितरण किया गया श्री राम अक्षत कलश !


 रविआनंद 9630670484

नंदकट्ठी ! हमर मितान - श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा भगवान राम लला 22 जनवरी को अयोध्या में विराजमान होंगे इसी क्रम में पूरे भारतवर्ष को अक्षत(पीला चावल) और राम दरबार के फोटो सहित राम भक्त 1 से 15 जनवरी तक नगर,गांव,बस्ती में घर- घर संपर्क अभियान चलाएंगे तथा मार्च में अयोध्या जाने के लिए आग्रह भी करेंगे। इसी बीच में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दुर्ग जिला प्रचार प्रमुख निकाश साहू ने बताया बताया कि 22 जनवरी को दिवाली के रूप में हम सभी को मानना है। कोई भी मंदिर कोई भी तीर्थ स्थल ना छूटे सभी को अयोध्या मन कर उसमें पूजन पाठ एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन होना चाहिए। राम भक्त की टोली जिला एवं खंड और ग्राम स्तर पर बन चुकी है। और सुबह प्रातः प्रभात फेरी करते हुए सेवा बाजा के साथ गांव में घर-घर अक्षत एवं पत्रक को पहुंचा जा रहा हैं।अनेको प्रकार के झांकियां के साथ प्रभातफेरी पूरा जेवर मंडल के साथ निकाला जा रहा है किसी बीच ग्राम नंदकट्ठी में आठ गांवों में श्री राम अक्षत कलश वितरण किया गया किया गया जिसमें ग्राम नंदकट्ठी अरसनारा बोडेगाव रवेलीडीह करंजाभिलाई झेंझरी ढौर बासिंग गाँवो प्रमुख के द्वारा अक्षत कलश को लेकर अपने गांव पहुंचे और आरती और गाजेबाजे के साथ स्वागत किया गया भारतीय किसान संघ के संयोजक लोकेंद्र बंछोर,एवं राम अक्षत कलश नंदकट्ठी मंडल के संयोजक कुम्भज यादव अनिल यादव गोपाल तिवारी अरसनारा सरपंच तोषन साहू बोडेगाव से महेश ताम्रकार देवकुमार सिन्हा हृदय देवांगन तिहारु सिंहा भगवानी कश्यप होरीदास मानिकपुरी द्वारिका देवांगन मिथलेश कश्यप टेकराम सिन्हा नरेश निषाद सहित महिला मंडली के साथ आसपास गाँवो के प्रमुख लोग मौजूद थे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने