फिर एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, जेठानी के दशगात्र के नहावन कार्यक्रम में जा रही थी मृतक, आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया है सड़क जाम, चार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची!


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान - दुर्ग से धमधा रोड पर ग्राम रवेली के पास आज एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई । महिला की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने दुर्ग धंमधा मुख्य मार्ग पर जाम कर दिया है।  हालांकि घटना की खबर मिलते ही मौके पर नंदिनी पुलिस सहित आसपास के चार पांच थाना के और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।  ग्रामीणों की मांग है कि मौके पर एसडीएम और तहसीलदार  आयेंगे तभी चर्चा करेंगे।  बहरहाल अभी सड़क जाम की स्थिति है।  यातायात व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रवेली में सवाना देवांगन पिता स्व: विष्णु देवांगन उम्र करीब 65 साल अपनी जेठानी के दशगात्र  कार्यक्रम के नहावन से आ रही थी।तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने महिला को अपने चपेट में ले लिया। घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।  साथ ही मृतक के परिजन भी दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए थे वह भी मौके पर पहुंचे । सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर दिया है।  इस कारण दुर्ग से धमधा मार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित होने की भी खबर है।  ग्रामीण अभी मौके पर ही मौजूद है शासन प्रशासन के साथ चर्चा जारी है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने