रविआनंद 9630670484
नंदकट्ठी ! हमर मितान - नवदुर्गा युवा समिति के तत्वाधान में एवम् समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्रीसियाराम कथा के लिए आयोजित की गई भव्य कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुभाष चौक ननकट्ठी में शिव मंदिर के पास कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीसियाराम कथा का का शुभारंभ भी हो गया। जिसके कथा वाचक मोहदेश्वर धाम मोहंदा के भगवताचार्य पंडित रामकृष्ण शुक्ला। 3 जनवरी से हर रोज एक बजे से शाम साढ़े छह बजे तक भगवताचार्य पंडित रामकृष्ण महाराज श्रीराम से संबंधित विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से श्रीराम की महिमा का गुणगान करेंगे। कलश यात्रा के दौरान पीला साड़ी पहने हुए महिला श्रद्धालुओं ने जहां नारियल व फूल मालाओं से सुसज्जित कलश सिर पर धारण किए हुए, वहीं श्रीराम के ध्वज थामे हुए पुरुष व बच्चे जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। इस दौरान प्रभु श्रीराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हुआ। कलश यात्रा का महत्व स्पष्ट करते हुए भगवान श्रीसियाराम के चरित्र पर प्रकाश डाला
![]() |
।
![]() |