कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ !

 

रविआनंद 9630670484

नंदकठी ! हमर मितान  -  पांच दिवसीय संगीतमय विराट श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन के अवसर पर बोडेगांव के गाँधी चौक सांस्कृतिक मंच से निकली गई भव्य कलश यात्रा,पांच दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आदर्श ग्राम बोडेगाँव के सांस्कृतिक मंच में किया जा रहा है जो 15 जनवरी से 19 जनवरी तक चलेगा जिसमे कथा व्यास परम् पूजनीय मधुसूदन शास्त्री जी महाराज श्रीराम पदार्थकुंज (प्रमोद वन) श्रीधाम अयोध्या से पधारे हैं।इस अवसर पर आज सोमवार को बोडेगाँव के बड़ेतालाब से कथा स्थल तक भव्य सैकड़ों महिलाओ,छोटी-  छोटी बच्चीयों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जिसमे ग्राम की महिलाओं द्वारा विशेष परिधान में सजधज कर कलश को ले जाया गया इस दौरान बोडेगाव के जससेउक द्वारा श्री राम जय राम जय जय राम गाते बजाते हुए चले जा रहे थे।इस अवसर पर बोडेगाँव लोग शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए और कथा स्थल तक जयकारे लगाते नजर आए।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने