रविआनंद 9630670484
माँ चण्डिका हॉस्पिटल चंडी मंदिर दुर्ग निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाननकट्ठी ! हमर मितान - अहिवारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम अरसनारा (ननकट्ठी) में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में 14 जनवरी को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों का कार्यकर्ताओ ने फटाकों व आतिशबाजी के साथ का आत्मीय स्वागत किया। सर्वप्रथम भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर फूल माला कर पूजा अर्चना किये। जहां 12 लाख रुपये के शासकीय प्राथमिक शाला में 2 अतिरिक्त कक्ष निर्माण व 3 लाख रुपये के डोम शेड निर्माण का लोकार्पण एवं 5 लाख रुपये के शिशु मंदिर में एक अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया गया।माँ चण्डिका हॉस्पिटल चंडी मंदिर चौक, गया नगर दुर्ग द्वारा जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई। आयोजन के सदस्य ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सुविधाओं से वंचित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस शिविर में डॉक्टरों की टीम में डॉ. अंकुर तिवारी शिशु रोग विशेषज्ञ , डॉ. श्रेया तिवारी स्त्रीरोग विशेषज्ञ, राहुल ठाकुर हड्डी रोग विशेषज्ञ , अपूर्वा वर्मा नाक गला कान रोग विशेषज्ञ , डॉ अंकिता ठाकुर फिजियोथेरेपी और डॉ सिद्धार्थ बंजारे जनरल सर्जन विशेषज्ञ अपनी सहायक टीमो के साथ सेवा दे रहे थे ।इस अवसर पर तोसेन कुमार साहू (सरपंच असरनारा), बीरबल मारकण्डे (उपसरपंच), श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा (सरपंच ननकट्ठी), पंचगण- छोटू राम साहू, सावित्री बाई पारधी,जागेश्वरी साहू, भुनेश्वर साहू, रामचंद वर्मा, महेश कुमार यादव, शत्रुहन लाल वर्मा, गजरा बाई निर्मलकर, प्रभुराम साहू, विमला महिलांग, गंगा बाई, रेखा बाई यादव, सुकलिया बाई नाई, हेमनारायण साहू, झरना बाई साहू, माया बाई महिलांग, रूखमणी लोधी, विनोद कुमार जांगड़े, क्षेत्रीय पत्रकारों को शाल श्रीफल से सम्मान किया जिसमें आनंद राम साहू, रविसेन, रोहिताश भूवाल, लोकेश राजपूत सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।