बोड़ेगांव में एक दिवसीय राज्य स्तरीय भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन!


 रवि सेन 9630670484

नंदकठी ! हमर मितान - 20 जनवरी 2024 को सतनाम बालवीर पंथी नृत्य दल बोड़ेगांव के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी पद्मश्री सम्मान से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय पंथी लोककलाकार श्री राधेश्याम बारले, अंतराष्ट्रीय पंडवानी व पंथी गायिका श्रीमति उषा बारले जी के सम्मान समारोह के साथ पंथी नृत्य के सभी अंतराष्ट्रीय कलाकारों का एक ही मंच पर सम्मान का आयोजन पहली बार किया गया है। इसके साथ साथ ही इसी अवसर पर एक दिवसीय भव्य पंथी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।इस आयोजन में और इसकी समिति के बारे में खास बात यह है कि इसके सभी आयोजक 18 से 21 वर्ष तक के युवा हैं।और इनके आयोजन का मूल उद्देश्य अपने धर्म व समाज की सांस्कृतिक विरासत की धरोहर को बचाने के साथ ऐसी विभूतियों का सम्मान करने का है।जोकि अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं।कला व संस्कृति के क्षेत्रों में समर्पित भाव से उत्कृष्ट कार्य कर ग्राम व अपने समाज को गौरवान्वित करने के प्रयास सतत रूप से कर रहे हैं।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय पंथी कलाकारों के सम्मान में मिलाप दास बंजारे, सुखदेव बंजारे, इतवारी राम मधुकर,गौकरण दस बघेल,दिनेश जांगड़े,आरती बारले को कलाश्री सम्मान एवं डा अविनाश मारकंडे को गुरु बालकदास वीरता सम्मान, दिलीप कुमार को दादा नकुल देव डी डी स्मृति सम्मान, श्रीमति तारा कुलकर्णी को मिनी माता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।साथ ही प्रतियोगिता में विजेता पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये ,महिला वर्ग में 5001 रुपये व छत्तीसगढ़ में पहली बार ग्रामीण स्तर की पंथी प्रतियोगिता में 6 फ़ीट की विनर शील्ड के साथ नवाज़ा जाएगा।साथ ही पुरुष वर्ग द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपये महिला वर्ग में 3001 रुपये,पुरुष वर्ग में तृतीय पुरस्कार 4001 रुपये व महिला वर्ग में 2001 रुपये,चतुर्थ पुरुष 3001 एवं महिला 1501 रुपये पुरस्कार,पंचम पुरस्कार पुरुष वर्ग को 2001 रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।साथ ही सर्वश्रेष्ठ आकर्षक बेस्ट पुरस्कार पंथी नृत्य दल को 500 रुपये नगद व विनर शील्ड से सम्मानित किया जाएगा।इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गायन,सर्वश्रेष्ठ वादक,सर्वश्रेष्ठ नृत्य,सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा आदि पुरस्कार से भी समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

उक्त जानकारी सतनाम बालवीर पंथी नृत्य दल बोड़ेगांव जोगान्स चेलक ने दी है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने