1972 में बना राम जानकी मंदिर,में साफ-सफाई एवं विशेष रूप से सजावट किया गया,कल शाम 4 बजे से हनुमान मंदिर से रामधुनी के साथ कलश यात्रा !


 संवाददाता- आनंद साहू 9977213194

ननकट्ठी ! हमर मितान- ग्राम ननकट्ठी राम जानकी मंदिर निर्माण स्वर्गीय बुधराम साहू सुपुत्र स्वर्गीय बृजलाल साहू धर्मपत्नी स्वर्गीय कौशिल्या बाई, स्वर्गीय शुकवारों बाई साहू द्वारा सन् 1972 में राम मंदिर का निर्माण किया गया। आज श्री राम ननिहाल अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम के सभी मंदिरों का साफ-सफाई एवं विशेष रूप से सजावट किया गया है।कल शाम 4 बजे से हनुमान मंदिर से रामधुनी के साथ कलश यात्रा निकाला जायेगा। यह यात्रा बनियापारा, आनंद चौक, सुभाष चौक, राम मंदिर चौक, बाजार चौक होते हुए हनुमान मंदिर प्रांगण में समापन किया जावेगा। रामजानकी मंदिर के पुजारी यशवंत शर्मा एवं चंद्रिका शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय रामानुज शर्मा इस मंदिर का देखभाल व पूजा अर्चना द्वारा किया जा रहा था वर्तमान में मैं स्वयं और मेरी मां के द्वारा किया जा रहा है। प्रतिवर्ष दशहरा पर्व के दिन इसी मंदिर से भगवान श्रीराम के शोभायात्रा निकाली जाती है। सभी मंदिरों में विशेष रूप से पूजा पाठ के बाद भण्डारा का आयोजन रखा गया है। साथ ही श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य आतिशबाजी, दीप जलेंगे।



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने