शासकीय उच्चा.मा. विद्यालय नंदकठी वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन


 रविआनंद 9630670484

नंदकठी !हमर मितान - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ननकट्ठी के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। 

मुख्य अतिथि श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा सरपंच ननकट्ठी एवं विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती महेश्वरी हंकारा जनपद सदस्य को आमंत्रित किया गया साथ ही समस्त शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को आमंत्रित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व प्राचार्य श्रीमती टी. बानो जी को आमंत्रित किया गया जो सेवानिवृत्त हो गई है । उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, शाल तथा श्रीफल द्वारा किया गया । तत्पश्चात विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बारहमासी, दक्षिण भारतीय नृत्य व गरबा इत्यादि विविध प्रकार के नृत्य तथा नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वर्षा देवांगन ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ विद्यालय की आवश्यकताओं एवं रिक्त पदों की मांग आदि का भी उल्लेख किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती टी. बानो द्वारा गत वर्ष विद्यालय के उन सभी कक्षा के प्रथम आने वाले श्रेष्ठ 10 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि पुरस्कृत किया गया। श्रीमती संगीता चंद्राकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की आगामी बोर्ड परीक्षा के लिये शुभकामना पार्टी का आयोजन भी किया गया। जिसमें 12वी के सीनियर छात्रों सहित जूनियर छात्र-छात्राओं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित समस्त जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में सभी विद्यालय स्टॉफ ने पूरा सहयोग किया। जिसमें श्रीमती सरिता देशमुख, श्रीमती लक्ष्मी टिकरिहा, श्रीमती पूर्णिमा पाठक, श्रीमती सुषमा सोनी, श्रीमती हेमलता साहू, कुु. सुनीति नंदी, श्री ओंकार साहू, श्री प्रभुनाथ मार्य, श्रीमती पूनम परिहार, कु. नेहा साहू, श्रीमती एकता ताम्रकार, कु. ललिता देवांगन, कु. ममता देवांगन, कु. शैली गौतम, श्री शेख अजहर तथा श्री रामकुमार साहू सभी ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने