ग्राम ननकट्ठी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण,विधायक ने निषाद सभागार भवन के लिए 15 लाख, मां शीतला मंदिर में अतिरिक्त कक्ष के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा !


 रविआनंद 9630670484

ननकट्ठी ! हमर मितान - निषाद समाज ननकट्ठी परिक्षेत्र स्तरीय राम भक्त गुहा निषाद राज की जयंती मंगलवार को निषाद भवन ननकट्ठी में धुमधाम से मनाई गयी। भगवान राम जानकी भक्त गुहा निषाद राज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा निकाली गई जो कि ग्राम भ्रमणकर वापस निषाद भवन में समापन हुआ। साथ ही सुबह से रात्रि तक विविध प्रकार के आयोजन हुए। जिसमें कुर्सी दौड़ महिला, रंगोली, मटका फोड़, सामान्य ज्ञान बालक एवं बालिका के लिए, सामाजिक बंधुओं द्वारा रामायण पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में निषाद समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। 

श्रीराम भक्त गुहाराज जयंती एवं सभाकक्ष का भूमिपूजन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि इतने लंबे वर्षों बाद अयोध्या में भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होना हम सभी के लिए गौरव की बात है। निषाद राज की जो महिमा है, जो आपने किया है, आपके वंशज ने जो किया है, वह इतिहास रच दिया है, भगवान राम जब वापस अयोध्या पहुंचा तो बहुत आदर सत्कार हुआ जिसमें अतिथि के रूप में भक्त गुहा निषाद राज भी थे। निषाद समाज की मांग पर महिलाओं के लिए दोना पत्तल बनाने का मशीन, निषाद सभागार भवन के लिए 15 लाख, मां शीतला मंदिर में अतिरिक्त कक्ष के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निषाद समाज के जिला अध्यक्ष डॉ. घनश्याम निषाद ने भक्त गुहा निषाद राज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक संगठन पर जोर दिया। महिला प्रकोष्ठ निषाद समाज के जिलाध्यक्ष श्रीमती संतोषी निषाद ने महिलाओं के आर्थिक उत्थान पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं स्वयं आत्मनिर्भर बने इसके लिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, दोना पत्तल बनाने सहित कई लघु कुटीर योजनाएं है। परिक्षेत्रीय निषाद समाज के कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्रामीण निषाद समाज के सचिव सगनूराम निषाद ने कहा कि ग्रामीण एवं परिक्षेत्रीय निषाद समाज दुर्ग जिले में बहुत ही सक्रिय है यहां सामाजिक कार्यक्रम होते रहता है, 22 जनवरी को भी रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर डीजे की धुन के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें समाज कि महिलाएं, पुरूष एवं युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। आने वाले वर्षों में भी भव्य गुहा राज निषाद जयंती मनाने की बात कही गई।

विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा ने सम्बोधित करते हुए गांव की प्रमुख समस्याओं पर मांग पत्र सौपा, नटवर ताम्रकार अध्यक्ष नगर पालिका अहिवारा, जितेन्द्र यादव अध्यक्ष भाजपा मंडल जेवरा सिरसा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर महेश्वरी हंकारा जनपद सदस्य, सतीश साहू विधायक प्रतिनिधि, प्रेमलाल नायक सांसद प्रतिनिधि, बद्रीप्रसाद पारकर पूर्व जिलाध्यक्ष निषाद समाज, लीमन साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल अहिवारा, बलदेव निषाद पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, चंद्रिका वर्मा पूर्व जनपद सदस्य, महेश ताम्रकार पूर्व जनपद सदस्य, अरसनारा सरपंच तोषन ,श्रीमती सुशील साहू जेवरा सिरसा महिला भाजपा मंडल अध्यक्ष, केशर गौर पूर्व सरपंच, पूर्णिमा वर्मा, दिलीप वर्मा, गुलाब साहू, सत्येन्द्र राजपूत, हेमंत देवांगन, हेमंत राजपूत, रामगोपाल तिवारी, मिथलेश कश्यप, ओमप्रकाश साहू, पत्रकार बंधु आनंद साहू, बलराम साहू, रवि सेन, लोकश राजपूत उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में निषाद परिक्षेत्रीय निषाद समाज के अध्यक्ष टोपराम निषाद ननकट्ठी, उपध्यक्ष नारायण निषाद सेमरिया, जेठुराम निषाद कोड़िया, सचिव महावीर निषाद अहेरी, सह सचिव सीताराम निषाद करंजा भिलाई, कोषाध्यक्ष बुधराम निषाद बोरी, संरक्षक रविलाल निषाद करंजा भिलाई, सलाहकार संतोष निषाद बोड़ेगांव एवं ग्राम ननकट्ठी के निषाद समाज कि महिलाएं, पुरूष, युवा अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम का संचालन बीरू निषाद, डॉ. सगनूलाल निषाद, श्रीमती संतोषी निषाद (शिक्षिका) ने किया व अंत में आभार प्रदर्शन परिक्षेत्रीय अध्यक्ष टोपराम ने किया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने