दुर्ग!हमर मितान - नगर पालिका परिषद जामुल के पूर्व अध्यक्ष रेखराम बंछोर के एकलौते बेटे विक्की बंछोर (32) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनका अंतिम संस्कार आज किया गया बता दे विक्की की मौत के बाद पूरा परिवार शोक में डूब गया है। सभी परिचितों और रिश्तेदारों ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।भाजयुमो महामंत्री अनूप राय ने बताया कि विक्की बंछोर भाजयुमो के जिला महामंत्री थे। वो उनके काफी करीबी मित्र थे। विक्की भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेखराम बंछोर और जामिन बंछोर के बेटे थे। विक्की से बड़ी घर में 3 बहने हैं।विक्की की मौत के बाद पूरे घर में मातम पसरा है। अंतिम संस्कार में मुक्तिधाम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उनकी पत्नी एकता और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।कपड़े के व्यवसाय के साथ राजनीति में भी थे सक्रिय विक्की मुख्य रूप से कपड़ा व्यवसायी थे।