रवि सेन 9630670484
अहिवारा!हमर मितान - भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं भारत सरकार के फ्लेगशिप स्कीम के प्रचार-प्रसार तथा योजनाओं के कवरेज को बढ़ावा देने एवं हितग्राहियों में जागरुकता लाने हेतु।विकसित भारत संकल्प यात्रा का पुनः आगमन दिनांक 18 फरवरी 2024 को नगर पालिका अहिवारा क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद शास. इंग्लिश मिडियम स्कूल, अहिवारा में सुबह 09.00 बजे से दोप. 01.00 बजे तक और दोप. 02.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक शास. प्राथमिक शाला, बानबरद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिससे केन्द्र सरकार की जन कल्यणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुंचे।