रवि सेन 9630670484
नंदकठी ! हमर मितान - बोडेगांव स्थित शा.प्रा.शाला/पूर्व माध्यमिक शाला में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया।स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर शा.पूर्व.मा. शाला प्रधानपाठक श्रीमति नीतू बागड़े ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है।शिक्षक प्रतापसिंह धनकर ने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर ललिता ठाकुर प्रधानपाठक शा.प्रा.शाला,शिक्षक सोहनलाल मरकाम,अपर्णा चोपड़ा,राधिकारमन सिंहा,राखी रणदिवे,अनिता मिश्रा, विमराज भारती कोमलता देवांगन मौजूद रहे।