बोडेगाँव स्कूल में आनंद मेला का हुआ भव्य आयोजन,आनंद मेला में लगा स्टॉल, बच्चों ने उठाया लुत्फ!


 रवि सेन 9630670484

नंदकठी ! हमर मितान - शासकीय स्कूल बोडेगांव में शुक्रवार को भव्य आनंद मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजित आनंद मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जिसमें बच्चे घरों से तरह-तरह के व्यंजन बनाकर लाए थे। स्कूल के बच्चों ने मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर लुत्फ उठाया।मेले को लेकर बच्चों में विशिष्ट उत्साह देखा गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन व प्रधानपाठक नीतू बागड़े और अध्यक्ष टेकराम सिंहा ने फीता काटकर स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का शुभारंभ किया साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन चखकर बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया। मौके पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टेकराम सिंहा ने कहा कि आनंद मेला में विद्यार्थियों को आनन्द लेने के साथ-साथ सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है। विद्यार्थी अपने सृजनात्मक गुणों का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं खेलों के स्टॉल लगाकर लोगों को स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका देने के साथ-साथ मनोरंजन का अवसर भी प्रदान करते हैं।प्रधानपाठक नीतू बागड़े ने बताया कि संस्था के द्वारा विगत कई वर्षों से शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि आनन्द मेला में विभिन्न व्यंजनों के स्वाद देने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को व्यंजनों की बिक्री करने का ज्ञान प्राप्त होता है।शिक्षक प्रतापसिंह धनकर ने बताया कि आयोजित मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल में मुख्य रूप से गोलगप्पे की दुकान, पास्ता, मैगी, पकोड़ा, चाउमिन, समोसा,सैंडविच ,ढोकला,भेल,अप्पे,इटली,पूड़ी सब्जी,छोलेचना, तथा घर में बने गुलाब जामुन मिठाई,  इत्यादि की दुकान लगाये थे।बच्चे अपने स्टाल के अलावा दूसरे के स्टाल में भी जाकर खरीदी करते नजर आए तथा पैसों के हिसाब किताब और सामान की देखरेख व्यापारी, बिजनेस आइडिया आदि सब एक साथ सीखने को मिली। इसमें स्कूल के शिक्षक पूरे समय उनके सहयोग के लिए उनके साथ बने रहे। मेले की खास बात यह रही कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने स्टालों में विशेष साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया व स्वच्छता का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में प्रा, शाला प्रधानपाठक ललिता ठाकुर  ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी लगन और मेहनत की तारीफ की और कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय विद्यालय परिवार को देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल ने सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

इन छात्र-छात्राओं ने क्या-क्या बनाया जानिए....

गरीमा देवांगन भेल, नियति सेन ढोकला, देवेश देवांगन अप्पे,कौशल चेलक पोटेटो सेंटर, हेमंत देवांगन चाइनिज पकौड़ा मेमोसा,भरत देवांगन चनाचरपट्टी, निशांत देवांग समोसा, हर्ष निषाद भेल, गीताजंली निषाद भेल, निशिका देवांगन गुपचुप, सूर्यांश चाऊमीन,रागिनी धुर्व छबि देवांगन आलुचिप, नुशिका देवांगन चाउमीन, योगिना देवागन चाइनिंग फोडा, रंजना देवांगन पापकोंन, भूमिजैन भेल,दीप्ति देवागन उपमा,भाग्य ठाकुर गुलाब जामुन,तेजल सिन्हा ढोकला,पूर्वी निषाद भेल मैगी, रुपाली टंडन पुडी सब्जी,लीतीका ठापुर भेल आफिरीन निशा परवीन बोइरचासिनी, साची देवांगन, इटली, डाली सिंहा चनाचरपट्टी,पूर्वी सिंहा पकौड़ा, चाहत देवांगन इटली,निधि यादव चनाचरपत्ति,नीरू यादव गुपचुप, चाँदनी ठाकुर अप्पे, नवीन देवांगन ब्रेडपकौड़ा,रुद्रा देवांगन आलू इशप्रिंग,अन्नपूर्ण देवांगन‌ गुपचुप,कुलफि,हुलसी निषाद चाउमीन कटवा,स्वेता देवांगन डोनल, साक्षी यादव समोसा बड़ा, वेदांत देवांगन गुपचुप, यामिनी ठाकुर पूड़ी सब्जी, लीजा टंडन कस्टट,टुकेश्वरी यादव ग्रुपचुप, आसमी बंजारे पास्ता,लवली टंडन छोलेचना,खिलेश सिंहा आलूचिप्स, खिलेश्वरी टेमेश्वरी गुलाब जामुन, ओमेश्वरी यादव चनाचरपत्ति, सूयाँश मानिकपुरी नड्डारोल,देवेश देवांगन गुपचुप, हिना देवांगन चीलारोल, उमेश सिंहा समोसा, खेमराज देवांगन अप्पे, मयंक यादव भजिया,लक्की सिंहा भेल,नयन ठाकुर भेल,अप्पे,किशन देवांगन गेम, मोमबत्ती, पंकज देवांगन गेम,कशिश,रिसिका ABCD गेम, विक्रम यादव बिंदि लगाव, चांदनी टंडन कटोरीखेल,गीतांजली गुबारा गेम, प्रदर्शनी छठवीं सातवीं आठवीं के छात्राओं द्वारा मिलकर बनाया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे....

प्राथमिक शाला सेवानिवृत्त प्रधान पाठक विनोद कुमार शर्मा,शा, पूर्व.मा. शाला प्रधानपाठक नीतू बागड़े,प्रा.शाला प्रधानपाठक ललिता ठाकुर, प्रतापसिंह धनकर,सोहनलाल मरकाम, विमलराज भारती, राधिका रमन सिंहा, राखी रणदीप, अपर्णा चोपड़ा, अनीता मिश्रा ,रवि सेन सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन, अध्यक्ष टेकराम सिन्हा,प्राथमिक शाला अध्यक्ष बसंत यादव,पंच देव कुमार सिन्हा,द्वारिका देवांगन, भूपेंद्र टंडन, होरीदास मानिकपुरी,रोजगार सहायक चोवाठाकुर ,पप्पूराम देवांगन,हेमचंद टंडन,युगलकिशोर सेन,अमरचंद देवांगन,ओमप्रकाश ठाकुर पालकगण सहित ग्राम वासी के लोग उपस्थित थे।



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने