रवि सेन 9630670484
दुर्ग ! हमर मितान - नंदकट्टी क्षेत्र के बोडेगाव निवासी समाजसेवी सह पूर्व सरपंच 75 वर्षीय चिम्मन लाल देवांगन का निधन शुक्रवार की रात हो गया।
वृद्धावस्था के कारण अस्वस्थ:
चिम्मन लाल देवांगन कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे जो उनके निधन का कारण बना।
शोक का महौल:
उनके निधन पर बोडेगाव वासियों सहित अन्य लोगों ने शोक जताया है।
समाजसेवी जीवन:
स्वर्गीय चिम्मनलाल देवांगन जीवन पर्यंत समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे। उन्होंने बोडेगाव पंचायत में लगभग 1980 से 1985 के बीच 5 वर्ष तक सरपंच पद पर सेवा की और जनता की सेवा की।
अंतिम संस्कार:
उनका अंतिम संस्कार बोडेगाव के स्थित मुक्तिधाम पर शनिवार को संपन्न हुआ। उनके छोटे पुत्र ढोलेश्वर देवांगन ने इस दुखद घड़ी में चिता को मुखाग्नि दी।