ईश्वर मुझे हर जन्म में यदुकुल में ही स्थान दे, यादव समाज में जन्म लेना गर्व की बात= गुलेन्द्र यदु


 रवि सेन 9630670484

राधा कृष्ण सदन पाटन में समाज का वार्षिक अधिवेशन आयोजित

हमर मितान!पाटन - छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज पाटन राज का वार्षिक सम्मेलन रेस्ट हाउस के पीछे मैदान पर स्थित नवनिर्मित ठेठवार  यादव समाज सामुदायिक भवन  राधा कृष्ण सदन में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान बच्चों तथा समाज के वयो वृद्ध महिलाओं का भी सम्मान किया गया।ठेठवार यादव समाज पाटन राज के सभी परिक्षेत्र के पदाधिकारी ने अपने परिक्षेत्रिय गतिविधि से अवगत भी कराया।वार्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि ठेठवार यादव समाज राजीम महासभा के अध्यक्ष गुलेंद्र यादव थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पाटन राज ठेठवार यादव समाज के अध्यक्ष ईश्वर यदु ने किया। विशेष रूप से कोषाध्यक्ष दाऊ राम यादव, सह सचिव रामा यादव, संरक्षक अर्जुन यादव ,नंदकुमार यादव , राज महतो राज कुमार यादव ,  राजिम महासभा महिला प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष सुनीता यदु, महिला प्रकोष्ठ के पाटन राज अध्यक्ष श्रीमती भारती यदु, सचिव उमेश्वरी यदु सहित अन्य विशेष रूप से मौजूद रहे।

पाटन राज ठेठवार यादव समाज के अध्यक्ष ईश्वर यादव ने सामाजिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समाज के द्वारा साल भर में किए गए गतिविधियों से अवगत कराया।  इसके अलावा उन्होंने पाटन के विधायक एवं तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समाज को भवन देने के लिए आभार जताया। यादव ने कहा कि तात्कालिक मुख्यमंत्री और  वर्तमान विधायक भूपेश बघेल के द्वारा ज्यादा समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते विशाल भवन प्रदान किया है। उन्होंने नगर पंचायत के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप तथा पूर्व ओ एस डी आशीष वर्मा का भी सहयोग के लिए आभार जताया।
 राजीव महासभा के अध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने कहा कि हमारा  यादव समाज शौर्य का प्रतीक है।। मैं हमेशा चाहूंगा कि ईश्वर मुझे हर जन्म में यादव कुल  में ही जन्म दे। यदुकुल में जन्म लेना गौरव की बात है।  उन्होंने सामाजिक एकरूपता  बनाए रखने के लिए पाटन राज ठेठवार यादव समाज की सराहना भी किया । साथ ही साथ नए भवन मिलने पर पाटन के सभी सामाजिक जनों को बधाई दिया। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक उत्थान के लिए किया जा रहे रचनात्मक कार्यों से भी सभा में उपस्थित सामाजिक जनों को अवगत कराया।कार्यक्रम को दाऊ राम यादव एवं रामा यादव ने भी संबोधित किया। इसके बाद अतिथियों के द्वारा यादव समाज के प्रतिभावान बच्चों का प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।  अंत में समाज के लोगों ने अतिथियों का प्रतीक चिन्ह शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन मोहन यादव एवं मीडिया बलराम यादव ने किया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने