रवि सेन 9630670484
दुर्ग, छत्तीसगढ़ ! हमर मितान -दुर्ग के पदनाभपुर थाना क्षेत्र में पुलगांव स्तिथ पेट्रोल पंप के पीछे खून से लथपथ सुनसान इलाके में लाश बरामद हुई। जिसकी सूचना लगते ही आसपास में फैली सनसनी से मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच में जुट गई है। संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है।
युवक की हत्या का संदेह
दुर्ग के पुलगांव स्तिथ पेट्रोल पंप के पीछे खून से लथपथ मृत अवस्था में युवक का शव बरामद हुआ। युवक की हत्या सर पर पत्थर पटककर किया जाना प्रतीत नजर आ रहा है। मृतक युवक की पहचान कुंदरा पारा निवासी तोप सिह धृतलहरे बताया जा रहा है।
पार्टी के दौरान हुआ विवाद
सूत्रों के मुताबिक, मृतक अपने पांच दोस्तों के साथ पार्टी करने पेट्रोल पंप के पीछे नाले के पास पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। जिसको लेकर इस मामले में दुर्ग पोलिस शक के आधार में 3 दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
नशे का सेवन करने की आशंका
हालांकि, दुर्ग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया की हत्या के पूर्व सभी लोग आपस में बैठकर नशे का सेवन किए थे। इस मामले में पदनाभपुर थाना पुलिस भी जांच में जुटी है।