गुरु घासीदास पर अपमानजनक टिप्पणी पर FIR की मांग की अहिवारा सतनामी समाज ने , जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर होगा उग्र आन्दोलन ।



रवि सेन 9630670484

अहिवारा!हमर मितान - फर्जी इंस्ट्राग्राम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सतनामी समाज एवं सतनामी समाज के आस्था गुरु घासीदास पर अपमान के अलावा गाली-गलौज कर सतनामी समाज के आस्था और समाज को गहरा आघात पहुंचाई गई है. जिससे अहिवारा सतनामी समाज त्वरित संज्ञान में लेकर आवश्यक बैठक आयोजित कर छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते हुए नंदिनी थाना में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन दिया है।अहिवारा सतनामी समाज के आवेदकों ने थाना प्रभारी से मांग करते हुए कहा है निर्धारित समय में अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज कड़े फैसले लेकर उग्र आंदोलन करेगी।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी. इसलिए आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल के हवाले करें। इस दौरान समाज के बड़े संख्या में युवा शामिल हुए।नेतृत्व करते हुए पूर्व विधायक प्रत्याशी अहिवारा ओनी महिलांग, धन्नू बंजारे, राम स्वरुप चतुर्वेदी,अश्वनी देशलहरे, टुम्मन जांगड़े, अभय दास गायकवाड़, जागृत दास के अलावा युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नाराजगी जताई।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने