राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्यसूची परीक्षा प्रतियोगी परीक्षा में शासकीय पू. मा. शाला बोडेगाँव स्कूल 9 विद्यार्थी का हुआ चयन


 रवि सेन 9630670484

नंदकट्टी ! हमर मितान  - भारत सरकार द्वारा होनहार छात्रों के उत्थान के लिये आयोजित राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति की राज्य स्तरीय परीक्षा में शासकीय पू. मा. शाला बोड़ेगांव की कक्षा आठवीं के नौ छात्रों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के द्वारा सह साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति के लिये जिला स्तर पर चयन हुआ है। इस परीक्षा में राज्य के हजारों विद्यार्थी सम्मिलित हुए।जिसमें उत्कृष्ट परिणाम वाले विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति हेतु चयनित किया गया।परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अब इन्हें कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रत्येक माह एक हजार रुपये  की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर शाला के शिक्षकों द्वारा छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाता है। छात्रों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि में शाला की प्रधानपाठक श्रीमती नीतू बागड़े,गणित विषय शिक्षक श्रीमती राधिका सिन्हा एवं मेन्टल एबिलिटी विषय हेतु शिक्षक  मोहन बागडे का विशेष योगदान था। वे एक्सट्रा क्लास लेकर छात्रों का मार्गदर्शन करते थे।सफल छात्रों के पालकों ने शाला के शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए ये जानकारी दी कि बचपन से ही उनके बच्चे अपनी दिनचर्या में अपने पठन पाठन से लेकर घर की जिम्मेदारियों से संबंधित सभी कार्य को निर्वहन करते है।और उनकी यही दिनचर्या का परिणाम है कि आज उसने इस मुकाम को हासिल कर हमें अपनी शाला को,और अपने ग्राम को गौरवान्वित किया है। शासन की इस योजना में छात्रों की इस उपलब्धि के बारे में प्रधानपाठक श्रीमती नीतू बागड़े ने जानकारी दी कि सन् 2018 से अभी तक माध्यमिक शाला से 33 बच्चों का चयन राष्ट्रीय सह साधन छात्रवृत्ति परीक्षा में हो चुका है। इस उपलब्धि का श्रेय छात्रा के पालक के साथ साथ छात्रों के कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी शिक्षकों का भी बराबर योगदान है।जिन्होंने छात्रों को समय समय पर मार्गदर्शन देकर  प्रोत्साहित किया है।वर्तमान समय में भी प्रतिदिन शाला के सभी शिक्षक अपने विषयों के कमजोर बच्चों के स्तर को सुधारने के लिये लगातार प्रयासरत रहते हैं।छात्रों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर ग्राम सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन, ननकट्ठी संकुल समन्यवयक जितेन्द्र तोमर,समाजसेवी दिनेश जैन शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कोमलदास मानिकपुरी, टेकराम सिन्हा,शाला समिति के सदस्य,मिथलेश कश्यप,सुकदेव सिन्हा, हरीश देवांगन,अमरचंद देवांगन,लीना जैन, हेमचंद टंडन एवं सभी सदस्यों ने तथा शाला की प्रधानपाठक श्रीमती नीतू बागड़े,श्रीमती ललिता ठाकुर, शिक्षक प्रताप सिंह धनकर,राधिका रमन सिन्हा,अपर्णा चोपड़ा, सोहन लाल मरकाम,राखी रणदिवे,अनिता मिश्रा,विमल राज भारती, शिक्षकों ने छात्र और उनके पालकों को बधाई देकर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने