अहिवारा!हमर मितान - नवीन शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई धमधा का प्रतिनिधिमंडल कैलास साहू सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी से सौजन्य् मुलाक़ात किये। ज्ञात हो विकासखंड शिक्षाधिकारी डी. एल. डहरिया कुछ दिनों पूर्व हि सेवानिर्वृत्त हुए है।उनके बाद धमधा विकासखंड का प्रभार कैलास साहू को मिला है। सौजन्य मुलाक़ात मे संघ के प्रांत प्रमुख विकास राजपूत भी सम्मिलित रहे।उन्होंने चर्चा मे आगामी चुनाव मे रिजर्व ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के संभावित समस्याओ से साहू को अवगत कराया। वही ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा ने चर्चा मे ब्लॉक के विभिन्न शिक्षकीय समस्याओ के निदान हेतु प्रभारी विकासखंड शिक्षाधिकारी के साथ संघ का समन्वय व सहयोग् की बात कही।ब्लॉक सचिव प्रदीप राजपूत ने विभिन्न् शिक्षकों के सेवापुस्तिका मे आज् पर्यन्त तक विकासखंड शिक्षधिकारी के दस्तखत न होने को अधिकारी के संज्ञान मे लाया एवं संधारण हेतु निवेदन रखा। संघ के महामंत्री अनिल मारकंडे ने अत्यंत बीमार रहने वाले शिक्षकों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से ब्लॉक कोषाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ब्लॉक कार्यकारणी सदस्य तीरथ मारकंडे, दुर्गाप्रसाद साहू एवं अशोक देवांगन उपस्थित रहे।
अहिवारा!हमर मितान - नवीन शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई धमधा का प्रतिनिधिमंडल कैलास साहू सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी से सौजन्य् मुलाक़ात किये। ज्ञात हो विकासखंड शिक्षाधिकारी डी. एल. डहरिया कुछ दिनों पूर्व हि सेवानिर्वृत्त हुए है।उनके बाद धमधा विकासखंड का प्रभार कैलास साहू को मिला है। सौजन्य मुलाक़ात मे संघ के प्रांत प्रमुख विकास राजपूत भी सम्मिलित रहे।उन्होंने चर्चा मे आगामी चुनाव मे रिजर्व ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के संभावित समस्याओ से साहू को अवगत कराया। वही ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा ने चर्चा मे ब्लॉक के विभिन्न शिक्षकीय समस्याओ के निदान हेतु प्रभारी विकासखंड शिक्षाधिकारी के साथ संघ का समन्वय व सहयोग् की बात कही।ब्लॉक सचिव प्रदीप राजपूत ने विभिन्न् शिक्षकों के सेवापुस्तिका मे आज् पर्यन्त तक विकासखंड शिक्षधिकारी के दस्तखत न होने को अधिकारी के संज्ञान मे लाया एवं संधारण हेतु निवेदन रखा। संघ के महामंत्री अनिल मारकंडे ने अत्यंत बीमार रहने वाले शिक्षकों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से ब्लॉक कोषाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ब्लॉक कार्यकारणी सदस्य तीरथ मारकंडे, दुर्गाप्रसाद साहू एवं अशोक देवांगन उपस्थित रहे।
Tags:
शिक्षा विभाग
