विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने भावना साहू को दी बधाई


 रवि सेन 9630670484

 नंदकट्टी ! हमर मितान  - जेवरा सिरसा वार्ड नं -  13 भठापरा  में छ.ग बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 95% के साथ पूरे प्रदेश में 10वा स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवांवित करने वाले भरत साहू  कि पुत्री भावना साहू  को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजमहंत  डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने बधाई दी।इस अवसर पर जेवरा सिरसा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव,बलदेव निषाद,भोला कुम्भकार,शीतल साहू, दहल सारवे ,संतोष साहू, सिताराम साहू ,सचिन राजपूत, वेद प्रकाश साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने