रवि सेन 9630670484
दुर्ग/हमर मितान - पूरे प्रदेश में दुर्ग जिला के ग्राम सिरसा खुर्द की बेटी भावना साहू ने सिरसा खुर्द को गौरान्वित करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा यादव, जनपद सदस्य कृष्णमूर्ति यादव, ग्राम सिरसा खुर्द के सरपंच भुनेश्वर यादव व "बिहान " के डायरेक्टर विनय दास मानिकपुरी ने,"आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल जेवरा सिरसा" के 12 वीं कक्षा की छात्रा भावना साहू के द्वारा 95% अंक के साथ पूरे प्रदेश में टॉप 10 लिस्ट में आने पर साल, श्री फल, शील्ड, गुलदस्ता व पुष्प हार पहना कर सम्मानित किया।