रवि सेन 9630670484
दुर्ग/हमर मितान- दुर्ग जिला भाजपा महिला मोर्चा द्वारा विभिन्न मंडलों में पहोंचकर महतारी वंदन लाभार्थी सम्मान समारोह आयोजित कर महिलाओं का स्वागत सम्मान कर रही हैं इसी कड़ी में जेवरा मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदकट्टी में महतारी वंदन के लाभार्थी महिलाओ का स्वागत सम्मान आयोजित किया गया । चुनावी सरगर्मियां व मतदान तिथि के नजदीक आते आते कोई भी पार्टी मतदाताओं को अपने अपने ढंग से रिझाने कोई कसर नही छोड़ रही है इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा में भी भाजपा अपने प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित करने महिला मतदाताओं के ऊपर कुछ ज्यादा आस लगाए दिख रही है और क्यो न भी बीते छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम में बड़े उलट फेर करने में इन्ही मातृत्व शक्ति का जो है प्रमुख वजह माना जो रहा है जिसे भाजपा अपने चुनावी प्रचारो में प्रमुखता से बोल भी रही है व उनका सम्मान व ध्यान समय समय पर कर रही है अब देखना होगा विधानसभा चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित जीत दिलाने वाले महिला मतदाता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का साथ दे रही है या कांग्रेस द्वारा महिलाओं को सालाना 1 लाख देने की घोषणा से महिलाओं का रूख कांग्रेस के तरफ जा रही है खैर जो भी हो वह तो 4 जून को परिणाम आने से पता चलेगा ,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, दुर्ग से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारी, महामंत्री जय श्री जोशी,गायत्री वर्मा, महिला मोर्चा जेवरा मण्डल अध्यक्ष सुशीला साहू, महामंत्री रजनी साहू,पूर्णया,उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुम्भकार, जनपद सदस्य प्रीति वैष्णव,महेश्वरी हँकारा,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, धनंजय कोर्सेवाडा, अग्रलाल जोशी,प्रेससागर चतुर्वेदी, अनिल यादव,जगदीश हँकारा,गुलाब साहू,दिलीप वर्मा,नरसिंग धनकर,राजकुमार यादव,सुखित निषाद,प्रेमलाल नायक,मिथलेश कश्यप, देवकुमार सिंहा, द्वारिका देवांगन,टेकराम सिंहा, होरीदास मानिकपुरी,बोडेगांव सरपंच प्रतिभा देवांगन,रवेली सरपंच सुनीता दुबे, सुनीता यादव, अमिता बंजारे ,पूर्व सरपंच नदक्कठी केशर गौर,सहित महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।