रवि सेन 9630670484
जनप्रतिनिधियों ने स्कूल पहुंचकर छात्र छात्राओं का हौसला भी बढ़ाया।
नंदक्कट्ठी ! हमर मितान - गर्मी की लंबी छुट्टियां मनाने के बाद बच्चों का उनके स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाते हुए भव्य स्वागत किया जा रहा है.आज से स्कूल चले हम अभियान के समय सरपंच ने तिलक लगाकर छात्राओं को प्रदान की पुस्तकें, और बोले जीवन भर साथ देती है शिक्षा की अमूल्य निधि। उसके बाद बच्चो को मुंह मीठा कर किताबें बांटी गई।26 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है।बता दे कि सभी सरकारी स्कूलों में 26 जून से लेकर 15 जुलाई तक शाला प्रवोशोत्शव मनाया जाएगा.शाला प्रवेशोत्सव पर तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया. आज से स्कूल खुल गए हैं. भीषण गर्मी से 10 दिन बढ़ी गर्मियों की छुट्टियां मांगवार को समाप्त हो गई हैं।शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही बुधवार को नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन कर नवप्रवेशी बच्चों का आज शा.प्रा/पूर्व माध्यमिक शाला बोडेगांव में सरंपच एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शाला स्टॉप के बीच बच्चो को तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा।और बच्चो को पाठ्य पुस्तकें और गणवेश का वितरण भी किया गया।सबसे पहले सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की उसके बाद छात्रों को तिलक लगाया गया और किताबें बांटी गई।शाला को शिक्षाविद व पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश जैन द्वारा गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क कॉपी प्रदान किया गया।कार्यक्रम में सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन ,टेकराम सिंहा, प्रधानपाठक श्रीमती नीतू बांगडे, शिक्षक प्रताप सिंह धनकर, अश्वनी टंडन, युगल किशोर सेन, द्वारिका देवांगन,देव कुमार सिन्हा , रेखा देवांगन, रोशनी देवांगन, रोहिणी देवांगन,अपर्णा चोपड़ा,राधिका रमन सिंहा, राखी रणदिवे,ललिता ठाकुर,सोहन लाल मरकाम,विमलराज भारती, व स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।