बाल्यकाल में ही संस्कार व शिक्षा दे - विनायक


रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान- सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह, दुर्ग द्वारा संचालित संस्कार शाला जोगी नगर वार्ड 49 दुर्ग के सैंकड़ों बालक बालिकाओं को दुर्ग शहर के समाज सेवियों के श्रीहस्त से पाठ्यक्रम सामग्री वितरित की गई l इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू ने अपने उद्वोधन में कहा कि नन्हें बच्चों को बाल्यकाल में ही संस्कार व शिक्षा देने का जो प्रयास संस्था के द्वारा किया जा रहा है वह बहुत ही प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य है l कार्यक्रम के संचालन कर रहे पोषण साहू ने कहा कि बच्चें राष्ट्र की अनमोल धरोहर है इनके मन में राष्ट्र भक्ति का भाव जगाने का उपयुक्त समय है । इस अवसर पर समाज सेवी मनहरण यादव, अमर यादव, राकेश साहू, संजय शुक्ला, मोहन बागुल, मनोज यादव, प्रांजल भारद्वाज, विपिन चावड़ा, राहुल परगनिहा, शिक्षक जगदीश पाठक, संस्थापक सदस्य शंकर यादव, पार्वती यादव, सीता भट्ट, लता यादव, रागिनी विश्वकर्मा, नरेंद्र साहू, खिलेश्वर मेश्राम, राधे यादव, आलोक निर्मलकर सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने