रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी। हमर मितान - ग्राम बोडेगाँव में यादव समाज द्वारा इस वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। ग्राम बोडेगाँव के यादव समाज ने जानकारी दिया है की 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। श्री कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना किया जाएगा।27 अगस्त को सुबह 9 बजे यज्ञ पूजन , दोपहर 12 बजे मंच पूजन,दोपहर 1 बजे अतिथि आगमन, शाम 4 बजे दही लूट, एवं ग्राम भ्रमण यात्रा, रात्रि 10 बजे आरती पूजन एवं समापन।यादव समाज लोगो ने इस आयोजन में ग्राम व आसपास के सभी लोगो को शामिल होने की अपील किया है।