निःशुल्क वृध्दजन आयुष स्वास्थ्य शिविर ग्राम गोढ़ी में समपन्न।

रवि सेन 9630670484

दुर्ग ! हमर मितान - आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शासकीय आयुर्वेद औषधालय,गोढ़ी के तत्वाधान में निःशुल्क वृध्द्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संचालक 'आयुष रायपुर एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ कृपा राम ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 23/08/2024 शुक्रवार को किया गया जिसमें शिविर का शुभारंभ सरपंच गोपी साहू, जनपद सदस्य श्रीमती एकता साहू, जन प्रतिनिधि डॉ. जी. आर वर्मा, प्राचार्य मैडम श्रीमती अनिता मरकाम के द्वारा भगवान धन्वन्तरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारम्भ किया गया।शिविर में 60 वर्ष एवं अधिक आयु के वृध्द्ध रोगियों का नि: शुल्क B.P. शुगर H.B. एवं नेत्र जाँच कर आयुर्वेद औषधि वितरण किया गया शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. रवि कुमार सिदार, फार्मासिष्ट देव कुमार देवागंन, तिलक राम बन्छोर, विनय कुमार निर्मलकर, नेत्र सहायक अधिकारी राजेश शर्मा, स्वास्थ्य कर्मचारी केशरीनंदन साहू श्रीमती गुलेश्वरी साहू ने सेवा प्रदान किया।शिविर का प्रभार एवं संचालन डॉ. अल्का रागासे 'आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी,गोढ़ी द्वारा किया गया। शिविर में छग शासन की पहल एक पेड़ माँ के नाम 'अतंर्गत अतिथियों को आयुर्वेद औषधि पौधो का वितरण किया गया एवं ग्रामीणों को पौधा रोपण एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अपनाने हेतू प्रेरित किया गया शिविर में 70 वृध्द्ध रोजियों ने चिकित्सा लाभन्वित हुए ।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने