रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक भाई ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपनी अन्धी बहन के घर से 70 हजार उड़ाकर फरार हो गया। आपको बता दे नंदिनी प्रभारी मनीष शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार की थाना नंदिनी क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी खुदनी से सूचना प्राप्त हुई कि एक दृष्टिहीन महिला हैं नंदकुमारी साहू जो अपने भाई बलदाऊ साहू के रहता हैं।जो दोपहर को अपने एक साथी के साथ मिलकर अपनी ही बहन के घर पर डाका डाला और 70 हजार रुपए लेकर फरार हो गया, लेकिन नंदिनी थाना डायल 112 के आरक्षक मानिकचंद मधुकर की मदद से एक साथी एवं नकदी 70 हजार रुपये और बलदाऊ साहू को पकड़ा गया।जो कि नंदकट्ठी के आलोक ढाबा में बैठा था, उनको थाना लाकर सरपंच व ग्राम प्रमुख के समक्ष पैसा दृष्टिहीन महिला को दे दिया गया।
![]() |