रवि सेन 9630670484
अहिवारा! हमर मितान - नंदिनी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अहेरी के मुरम खदान में शनिवार सुबह एक युवक की लाश को पानी में औधे मुंह गिरे हुए मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना मिलने पर नंदिनी पुलिस घटनास्थल पहुच गई हैं।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अहेरी शनिवार सुबह गांव का ही मछुआरा मछली मारने मुरम खदान पहुंचा तो पानी के अंदर लाश देख गांव वालों को बताया। ग्रामीण घटनास्थल मैजूद हैं।फ़िरहाल युवक की पहचान नही हो पाई हैं।