रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी! हमर मितान - दुर्ग जिले के नंदकट्ठी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां गौठान के बैठे व्यक्ति को नशे धुत ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से आकर ठोकर मार दिए जिससे एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई और उसके साथ थे वे बाल-बाल बच गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर नशे हालत में गाड़ी चला रहा था। ट्रक बोरी रोड से होते हुए।नंदकट्ठी से जामुल को ओर जाता रहा था।और गौठान पास बैठे हुए व्यक्ति को ठोकर मारी जिससे व्यक्ति 15 फीट दूर जाकर गिरा गिरने से उसकी सर पर गंभीर चोट आई वही ड्राइवर फ़रार हैं। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है की गाड़ी को यहा से नहीं जाने देंगे नंदिनी पुलिस जाँच में जुटी हुई।
![]() |