रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी ! हमर मितान - श्री जीवनदायनी हॉस्पिटल जामुल के द्वारा ग्राम बोड़ेगाव में नि:शुल्क स्वास्थय शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया। इस शिविर में डॉ. दिव्या श्रीवास्तव स्त्रीरोग विशेष( MBBS)ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन पप्पु मेश्राम द्वारा किया गया। बोड़ेगोव सरपंच- प्रतिभा देवांगन एवं ग्रामवासी का आयोजन में विशेष सहयोग दिया।इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया। महिलाओं के लिए विशेष परामर्श सामान्य स्वास्थ जाँच और नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गई। आयोजन का उद्देश्य समाज में स्वास्थ के प्रति जागरुकता फैलाना और लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना हैं।श्री जीवनदायनी हॉस्पिटल ने यह संकल्प लिया है। कि भविष्य में भी ऐसी शिविर का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ का ध्यान रखा जाएगा।आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता।