रवि सेन 9630670484दुर्ग ! हमर मितान - कुलेश्वरी देवांगन जनपद पंचायत दुर्ग के नए अध्यक्ष होगी। उन्होंने संतोषी देशमुख को परास्त किया। जनपद सभागार में आयोजित जनपद पंचायत दुर्ग की प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। बता दे कि कुलेश्वरी देवांगन को 13 वोट और संतोषी देशमुख को 11 वोट मिले।