रवि सेन 9630670484दुर्ग ! हमर मितान - जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम पंचायत बोडेगाँव के नवनिर्वाचित सरपंच पप्पी टंडन एवं 18 वार्डों के पंचों ने ईश्वर को साक्षी मानकर पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि बिना किसी भेद-भाव के लोगों की सेवा करेंगे !