आदर्श ग्राम बोडेगाँव मे परंपरागत धूमधाम के साथ निकाली गई श्री जगन्नाथ रथयात्रा!


रवि सेन 9630670484

नंदकट्ठी ! हमर मितान – छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र बोडेगाँव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। गायत्री परिवार द्वारा विधिवत पूजा-पाठ और आराधना के बाद गायत्री मंदिर से शाम के समय तीनों देवताओं भगवान श्री कृष्ण (जगन्नाथ), उनके भ्राता श्री बलभद्र एवं बहन सुभद्रा देवी की मूर्तियां रथ पर विराजित की गईं।

रथयात्रा की शुरुआत गायत्री मंदिर से हुई और यह सुभाष चौक, संतोषी चौक, गायत्री चौक,आज़ाद चौक,अटल चौक,बाज़ार चौक से होते हुए गाँव के मुख्य मार्गो से भ्रमण करती हुई सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही, जिन्होंने श्रद्धा एवं उत्साह से यात्रा का आनंद लिया।

स्थानीय ग्राम वासियों ने बताया कि यह यात्रा जनश्रद्धा की ताकत और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है, जो क्षेत्रीय एकता और सांस्कृतिक विरासत की पहचान है।बोडेगाँव की यह परंपरा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है और स्थानीय श्रद्धालुओं का यह मानना है कि रथयात्रा के माध्यम से भगवान की आशीर्वाद उनकी झोली में वर्षा, सुख-समृद्धि और शांति लेकर आती है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने