रवि सेन 9630670484
दुर्ग ! हमर मितान - दुर्ग जिला के नंदनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार रात करीब 8 बजे ढाबे पर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। पैसों के लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी में ढाबा संचालक ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में जस्मीन खान उर्फ़ चाको की मौत हो गई, जबकि संदेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिल भुगतान को लेकर ढाबा संचालक आशुतोष और दोनों युवकों के बीच पहले तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ी कि मारपीट तक नौबत आ गई। इसी दौरान संचालक ने अचानक चाकू निकालकर दोनों पर वार कर दिया। घायल जस्मीन खान मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जस्मीन खान को मृत घोषित कर दिया। घायल संदेश गुप्ता का उपचार जारी है।
सूचना मिलते ही नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ढाबा संचालक आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि विवाद की वास्तविक वजह सामने आ सके।
पुलिस का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।



