रवि सेन 9630670484
दुर्ग ! हमर मितान - नशे में विवाद के दौरान युवक ने सिलेंडर से सिर कुचलकर की साथी की हत्या – आरोपी गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के दुर्ग में त्योहारों के माहौल के बीच शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सनसनी फैला दी है। शनिवार रात लगभग 9 बजे दुर्ग कलेक्ट्रेट के पीछे कचहरी वार्ड में एक वेज चाइनीज दुकान के सामने हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक नशे में धुत युवक ने अपने साथी की सिलेंडर से सिर पर वार कर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान शंभू नामक युवक के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम भूपेंद्र सागर बताया जा रहा है। दोनों नशे के लती थे और घटना के समय भी शराब के नशे में धुत थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शंभू और भूपेंद्र पहले से एक-दूसरे को जानते थे और अक्सर साथ बैठकर पार्टी किया करते थे। शनिवार को भी दोनों शराब के नशे में चाइनीज दुकान के पास बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर गाली-गलौज शुरू हुई, जिस पर शंभू ने आपत्ति जताई और गाली देने से मना किया।
भूपेंद्र आगबबूला हो उठा और पास ही रखा गैस सिलेंडर उठाकर शंभू के सिर पर दो से तीन बार जोरदार वार कर दिए। सिर पर गंभीर चोट लगने से शंभू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है एवं आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।


