दुर्ग पुलिस द्वारा लोहे का कड़ा युवकों से निकलवाया गया ,रानीतराई क्षेत्र में मड़ई मेला में पहनकर घूम रहे थे युवक ,70 लोहे का कड़ा पुलिस ने जप्त किया !


 रवि सेन 9630670484 

दुर्ग ! हमर मितान - रानीतराई मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान मेला शांतिपूर्ण संपन्न करने के मकसद तथा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था लगाकर असामाजिक तत्वों एवं संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी ।

मेला के दौरान दुर्ग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर  बड़े-बड़े लोहे का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक किस्म  के युवकों से कड़ा निकलवा कर हिदायत दिया गया। अभियान के दौरान करीब 70 युवकों के लोहे के कड़े निकलवाए गए । इस अभियान से मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने