रवि सेन 9630670484
आरोपी से एक लोहे का तलवारनुमा हथियार किया गया जप्त।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।
दुर्ग ! हमर मितान - थाना नंदिनी नगर पुलिस को आज दिनांक 28.10.2025 को सूचना प्राप्त हुई ग्राम डूमर में रोमलाल उर्फ लालु यादव पिता बारातु यादव निवासी ग्राम डूमर के द्वारा धारदार तलवारनुमा हथियार लेकर लोगो को डरा धमका रहा था जिसकी सूचना मिलने पर थाना नंदिनी नगर के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर तलवारनुमा हथियार के साथ पकड़कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम आरोपी:- रोमलाल उर्फ लालु यादव पिता बारातु यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम डूमर, थाना नंदिनी नगर, जिला दुर्ग छ0ग0
