अहेरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व,रामलीला मंचन, आतिशबाजी और भक्तिमय वातावरण में हुआ रावण दहन !


 रवि सेन 9630670484

नंदकट्ठी ! हमर मितान - ग्राम अहेरी में विजयादशमी पर्व पर दशहरा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं में उल्लास का माहौल बना रहा। शाम होते ही मैदान में रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए आसपास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँचे।

कार्यक्रम की शुरुआत रामलीला मंचन से हुई, जिसमें कलाकारों ने श्रीराम, लक्ष्मण और रावण के चरित्रों का जीवंत चित्रण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही भगवान श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त की, पूरा मैदान “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।

रावण दहन के पश्चात रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आकाश जगमगा उठा। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएँ दीं और खुशियाँ साझा कीं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में चाकेश्वर निषाद, ठाकुरराम, पंकज, विकास यादव, दिनेश, नागेश, नितेश, राहुल, चंद्रदेव, विक्की, होरीलाल और बजरंगी सहित ग्राम के युवाओं का विशेष योगदान रहा। सभी के सामूहिक प्रयास से दशहरा पर्व का आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने