कोरोना वॉरियर की सड़क हादसे में मौत,गणतंत्र दिवस समारोह में अवॉर्ड लेकर लौटी रही थी!


कोंडागांव ! हमर मितान-  गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना वॉरियर के तौर पर सम्मानित एक स्वास्थ्यकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा कोंडागांव में हुआ। दोपहर के वक्त हेमेश्वरी साहू नाम की स्वास्थ्यकर्मी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से लौट रही थी। सड़क पर एक कार को ओवरटेक करते हुए पीछे से आ रहे ट्रक ने हेमेश्वरी को कुचल दिया।

हेमेश्वरी की स्कूटी इस हादसे से दूर जाकर गिरी। हेमेश्वरी के सिर और शरीर का ऊपरी हिस्सा ट्रक ने रौंद दिया। सड़क पर दूर तक खून के छींटे थीं। पुलिस के पहुंचने के बाद सड़क से इस स्वास्थ्यकर्मी के शव को हटाया गया। हेमेश्वरी की दो साल पहले ही केशकाल के टाटीरास में शादी हुई थी। पिछले साल स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर काम करने की वजह से दिल्ली में भी उसे सम्मानित किया गया था।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने