गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु अधिकारियों/कर्मचारिया का सम्मान !


दुर्ग !हमर मितान -दुर्ग जिला के तहसील धमधा में अनुभाग स्तर पर आज दिनांक 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बृजेश सिंह क्षत्रिय, अनुविभागीय अधिकारी रा. धमधा जिला दुर्ग के द्वारा तहसील धमधा के अंतर्गत स्थित समस्त विभाग के जो कोरोना काल के समय अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को सम्मानित किये जाने हेतु आयोजन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में किया गया। उक्त कार्यक्रम में तहसील कार्यालय धमधा में प्रातः 7:30 बजे झण्डा रोहण के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित तहसीलदार आर के. सोनकर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण खरे, कृषि अधिकारी  लिल्हारे, नायब तहसीलदार  हुलेश्वर पटेल, श्री हुकुमचंद ताम्रकार यस्टि अधिवक्ता एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण, मृत्यगण एवं कोटवारगण उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों में से राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डिझा, जनपद पंचायत, जलसंसाधन, लोक निर्माण विभाग, नगर पंचायत पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग के उत्कृष्ट कार्यकरने वाले 77 कर्मचारी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र अनुविभागीय अधिकारी रा धमधा द्वारा प्रदाय किया गया। 

  अनुविभागीय अधिकारी धमधा  बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि जिन पुरस्कृत होने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को प्रास्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है वो बधाई पात्र है ही जिन्हें नहीं मिला है उनके कार्य एवं सहयोग से ही यह कार्य संभव हुआ है और निश्चित रूप से सभी विभाग के कार्य करने वाले बड़े अधिकारी हो या छोटे कर्मचारी सभी के सहयोग से ही शासन के महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन उन्ही के माध्यम से ही होता है। हमारे प्रशासन के अनसुने नायक जिन्हें हम भूल जाते है चाहे वोकोटवार, मितानिन लाइनमैन, ड्रायवर, मृत्य, आंगनबाडी, सहायक या हेडपंप मैकेनिक है, जो निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य कर हमको सम्मान दिलवाते हैं। बस उनको सम्मान देकर उनको पहचान देकर एक छोटा सा प्रयास किया गया है।
  कार्यक्रम का संचालन  हुलेशर पटेल, नायब तहसीलदार द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के समापन हेतु आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय के रिडर कमलेश कुमार ताम्रकार द्वारा किया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने