हटेगा धनोरा गौठान की भूमि पर निर्मित अतिक्रमण!


दुर्ग ! हमर मितान - ग्राम धनोरा में स्थित गौठान में देव कुमार व लक्ष्मी साहू द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इस मामले की लिखित शिकायत नायब तहसीलदार के समक्ष् की गई थी। जिस पर नायब तहसीलदार दुर्ग द्वारा 16 दिसंबर 2020 को अर्थदंड एवं बेदखली का वारंट अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी किया गया था। परंतु अतिक्रमणकारियों ने इस आदेश के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष् अपील प्रस्तुत की थी। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग द्वारा नायब तहसीलदार दुर्ग के आदेश को यथावत् रखते हुए अपील खारिज कर दिया गया था। पुनः अतिक्रमणकारियों द्वारा इसके विरूद्ध आयुक्त दुर्ग संभाग के समक्ष् अपील प्रस्तुत किया गया था। जिसमें संभागायुक्त श्री महादेव कावरे के द्वारा उपभयपक्ष की सुनवाई उपरांत 27 जनवरी को आदेश पारित करते हुए अधीनस्थ दोनों न्यायालयों द्वारा पारित आदेश को यथावत् रखा गया और अपील को खारिज करते हुए अतिक्रमित क्षेत्र से तत्काल कब्जा हटाने का आदेश पारित किया गया।
संभागायुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए न्यालयीन प्रकरणों की नियमित सुनवाई की जा रही है। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने