दुर्ग ! हमर मितान-पाटन ब्लाक काँग्रेस कमेटी पाटन के द्वारा जारी सदस्यता अभियान की सुरुआत ग्राम पतोरा से हुई। काँग्रेस सदस्यता अभियान के तहत दुलार यादव राजू साहू, गंगा प्रसाद साहू सुखदेव ठाकुर गैंदलाल साहू व अन्य ग्रामीणों को कांग्रेस का सदस्य बनाया गया।इस अवसर पर कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन के महामंत्री नरेश श्रीवास, ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन के सचिव सुरेश कपूर, कार्य कारिणीसदस्य चन्द्रभूषण कौशल रामकुमार बंदे यशवंत ठाकुर करणसिंह साहू सदस्यता अभियान में शामिल थे