नंदकट्ठी में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन 26 व 27 फरवरी को और 25 फरवरी की शाम दीप प्रज्वलित!


रवि सेन की कलम से ....✒️✒️

दुर्ग ! हमर मितान -समीपस्थ ग्राम नंदकट्ठी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन। 26 व 27 फरवरी 2022 शनिवार,रविवार को किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न मानस मंडल के द्वारा संगीतमय  राम कथा का वाचन किया जाएगा। इस वचन पर सभी मंडलियों के मध्य प्रतिस्पर्धा होगी विजय होने वाली मंडली के लिए, आकर्षक पुरस्कार वितरण समापन समारोह के मुख्य अतिथि के द्वारा दिया जाएगा। पुरस्कारों में महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग के अलग-अलग प्रकार रखा गया है। बता दें कि 30 मानस मंडलियों के बीच प्रतिस्पर्धा होनी है। 27 फरवरी रविवार को संगीतमय  मानस गान प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।





 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने