![]() |
रवि सेन दुर्ग 9630670484
दुर्ग,नंदकट्ठी ! मितान-हमर आज़ादी के 75वें वर्ष को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान 'हर घर तिरंगा' और 'तिरंगा मेरा अभिमान' भी महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम बोडेगाँव में भी 'तिरंगा के प्रति ऐसा देश भक्ति जज्बा bदेखा गया कि शा,प्रा.शाला बोडेगाँव कक्षा 6वी में पढ़ने वाला कुणाल लसेल ने अपने मोहल्ले के घरो के दीवाल पर तिरंगा चित्र बनाकर देश भक्ति का ऐसा मिशाल पेश किया है।जिसका हर कोई दीवाना हैं।