सरस्वती शिशु मंदिर घीना में कृष्ण जन्माष्टमी एवम् मातृ पितृ सम्मान समारोह!


 
रवि सेन ✒️✒️9630670484

बालोद,घीना !हमर मितान- सरस्वती शिशु मंदिर घीना में कृष्ण जन्माष्टमी एवम् मातृ पितृ सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत की घीना श्रीमती बिंदु बाई तारम अध्यक्षता श्री सुखीराम पटेल ग्राम पटेल घीना विशेष अतिथि श्री मन्नालाल डडसेना,बी मानिकपुरी,कालूराम सिन्हा, नरेंद्र निषाद, खिलू राम कोठारी,गजानंद डडसेना श्री सिया राम सार्वा जिला सचिव जिला ग्राम भारती बालोद उपस्थित थे जिसमें सर्वप्रथम गली भ्रमण,हांडी फोड़,का कार्यक्रम किया गया उसके बाद मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात उद्बोधन किया गया तत्पश्चात संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया आयोजक सरस्वती शिशु मंदिर परिवार, समिति सलाहकार मंडल एवं समस्त ग्रामवासी घीना कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाते हुए यह द्वितीय वर्ष था विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंदा सिन्हा कुमारी खुशबू साहू कुमारी पूजा तिवारी मोनेश्वर कुमार ठाकुर प्रतिमा सिन्हा पूर्णिमा साहू हेमा साहू गिरधर सिंह सिन्हा जी की सहभागिता रही।यह जानकारी रूपसिंह  रावटे ने दी।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने